Shifting the High Court citing lack of space is wrong, youth protest

जगह की कमी का हवाला देकर हाईकोर्ट को शिफ्ट करना गलत, युवाओं का विरोध

By Riya Nainital

नैनीताल जनपद स्थित हाईकोर्ट स्थानांतरण को लेकर इन दिनों उत्तराखंड के दोनों मंडलों में बहस छिड़ी हुयी है, अब हालात ये हैं की कुमाऊं से गढ़वाल shift किए जाने की कवायद के बीच उत्तराखंड के युवा, छात्र और लॉ विद्यार्थी भी मुखर हो गए और इसका विरोध कर रहे हैं, इन सभी का कहना है हाईकोर्ट को शिफ्ट करना गलत है यह कुमाऊं से कहीं और शिफ्ट नहीं होना चाहिए।

यदि हाईकोर्ट शिफ्टिंग ज्यादा ही जरुरी है तो इसे हल्द्वानी, रामनगर या ऊधमसिंह नगर में ही कहीं शिफ्ट करें, कई युवाओं का कहना है की यदि highcourt शिफ्ट होने से रोजगार भी शिफ्ट हो जाएगा और कुमाऊं मंडल पर इसका प्रभाव पड़ेगा। कुछ का कहना था की highcourt शिफ्टिंग न्यायिक व्यवस्था के लिए नुकसानदेह हो सकती है।

कमेंट करें।