Uttarakhand Strictness regarding road safety and traffic awareness

उत्तराखंड: सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता को लेकर सख्ती

By Riya News

उत्तराखंड प्रशासन अब ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर और भी सख्त हो गयी है, बीते कल सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे उन्होंने death audit के बाद कुछ सुधारात्मक कदमों की रिपोर्ट तलब की गयी।

जिसके बाद उन्होंने अपने आधिकारिक Social Media के जरिये पुलिस विभाग को सड़क सुरक्षा सहित यातायात जागरुकता के लिए जागरूकता से कार्य करने के लिए कहा। अब two wheeler में पीछे बैठी सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा, वहीं four wheeler में यात्रा करने वालों को भी सीट बेल्ट बाँधने की अनिवार्यता होगी।

कमेंट करें।