Shortage of power from the Centre Deepening power crisis in Uttarakhand

केंद्र से बिजली की कमी: उत्तराखंड में गहराता बिजली संकट

By Riya News

उत्तराखंड में UJVNL का बिजली उत्पादन तो ठीक है, किन्तु केंद्रीय पूल से बिजली आपूर्ति में बहुत मात्रा में गिरावट हुयी है। बरसात आने के साथ राज्य में बिजली आपूर्ति के लिए उपभोक्ताओं की यूनिट मांग तो 5.4 करोड़ तक पहुँच गयी है लेकिन इसके सापेक्ष सिर्फ 3.9 करोड़ यूनिट बिजली ही प्रदेश में उपलब्ध है।

केंद्रीय कोटे में बिजली की कमी के चलते पुरे राज्य में बिजली की किल्लत पैदा हो रही है, ऊर्जा निगम को बिजली पूर्ति के लिए बाजार से रोजाना लगभग 1.1 करोड़ यूनिट बिजली खरीदनी पड़ रही है। इस माह से UPCL को लगभग 40 मेगावाट उधार बिजली हरियाणा को लौटानी है, लेकिन बिजली की कमी के कारण ये किसी चुनौती से काम नहीं है।

कमेंट करें।