Uttarakhand Fire stopped due to rain, life disrupted

उत्तराखंड: बारिश से आग पर विराम, जनजीवन अस्त-व्यस्त

By Riya News

तपती गर्मी में जंगलों का आग से झुलसना उत्तराखंड वासियों के लिए एक बड़ी समस्या है जिसके चलते आये दिनकई खबरें सामने आ रही है, आग के प्रकोप से अभी राज्य उभरा भी नहीं था की एक और नयी मुसीबत आन पड़ी।

दरअसल देवभूमि के कुछ स्थानों जैसे अल्मोड़ा और बागेश्वर में बीते दिन भारी वर्षा हुयी है जिससे आग तो बुझ गयी है, लेकिन अत्यधिक बारिश होने और बादल फटने से इन जिलों को मुसीबत का सामना भी करना पढ़ रहा है, लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, जबकि पुरोला उत्तरकाशी में बारिश और ओलावृष्टि दोनों ने अपना कहर ढाया है। 13 मई तक IMD ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान लगाया है।

कमेंट करें।