Case of getting spoiled food in government schools in 7 districts of Uttarakhand, warning to CEO

उत्तराखंड के 7 जिलों में सरकारी स्कूलों में खराब भोजन मिलने का मामला, CEO को चेतावनी

By Riya News

PM पोषण योजना के तहत उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में Mid-Day Meal मिलता है, लेकिन हाल ही में उत्तराखंड के 53 स्कूलों से भोजन की जांच में ख़राब गुणवत्ता की पुष्टि हुयी।

7 जिलों में सरकारी स्कूलों में खराब भोजन मिलने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है। जांच की रिपोर्ट आने पर परियोजना निदेशक द्वारा सभी सात जिलों के CEO को चेतावनी दी गयी है। नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलिब्रेशन लेबोरेट्रीज (NABL) द्वारा नैनीताल समेत बागेश्वर, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार और अल्मोड़ा के सरकारी स्कूलों में भोजन की जांच की गयी।

कमेंट करें।