New chapter of criminal laws in Uttarakhand will start from July

उत्तराखंड में आपराधिक कानूनों का नया अध्याय होगा जुलाई से शुरू

By Riya News

हाल ही में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों को लकर प्रसाशन की तैयारियों की पुष्टि की, उन्होंने कहा की July 1 से प्रदेश में कुल 3 नए आपराधिक कानून लागू होने वाले हैं।

पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक सभी लेवल को update रखने के लिए पुरे प्रदेश भर में भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गए, और सरल तरीके से पढ़ने के लिए पुस्तिका और ऑनलाइन ट्रेनिंग ही दी गयी। अब तक करीब 1000 आरक्षियों और 500 मुख्य आरक्षियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। इन नए आपराधिक कानूनों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, न्याय संहिता 2023 और सुरक्षा अधिनियम 2023 शामिल हैं।

कमेंट करें।