Tragedy in Kedarnath 2 bodies found, hundreds of pilgrims trapped, 6,980 rescued so far

केदारनाथ में त्रासदी: 2 शव मिले, सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे, अब तक 6,980 का रेस्क्यू

By Riya News

बीते कुछ दिनों केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई अतिवृष्टि के बाद लगभग 159 यात्रियों और कुछ अन्य स्थानीय लोगों का आपदा के तीसरे दिन तक अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं हो पाया है। अभी भी 700 से अधिक यात्रियों का रेस्क्यू किया जाना बाकी है।

रेस्क्यू करने वाली SDRF Team और Police प्रसाशन का कहना है की आज शनिवार तक रेस्क्यू कार्य पूरा होने की उम्मीद है। बादल फटने और भूस्खलन की घटना के करीब 3 दिन बाद पैदल मार्ग पर शुक्रवार को लिनचोली में मलबे में दबे 2 शव भी बरामद हुए हैं, पुलिस अभी शव की पहचान करने में जुटी हुयी है।

कमेंट करें।