Due to increase in the crowd of devotees, timings of Bhog, Bal Bhog and Shringar Darshan changed in Kedarnath Dham

भक्तों की भीड़ बढ़ने के कारण केदारनाथ धाम में बदला भोग, बाल भोग और शृंगार दर्शन का समय

By Riya Rudraprayag

Rudraprayag: यह दूसरी बार है जब केदारनाथ धाम में बाबा केदार के बाल भोग का समय बदला गया है, इससे पहले कोरोनाकाल में समय बदला गया था। इस वर्ष धाम में भक्तों की भीड़ का सैलाब देखकर यह कदम उठाया गया है।

अधिकाधिक भक्तों के दर्शन को लेकर श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) द्वारा भगवान केदारनाथ के बाल भोग और शृंगार दर्शन के समय में यह बदलाव किया गया है। धाम में अब बाबा केदार को बाल भोग दोपहर 12 बजे ही लगाया जा रहा है जबकि शृंगार दर्शन का कार्यक्रम 1 बजे से भक्तों के लिए शुरू किया जा रहा है, वर्ष 2024 में अब तक लगभग 6.27 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

कमेंट करें।