Single Women Self-Employment Scheme will be implemented in Uttarakhand this year

उत्तराखंड में इसी साल लागू होगी एकल महिला स्वरोजगार योजना

By Riya News

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा हाल ही में इस बात की घोषणा की गयी कि मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना राज्य के सभी 13 जिलों में लागू की जाएगी, जिसके अंतर्गत 95 Blocks में मुख्य रूप से उन एकल महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने में वित्तीय सहयोग दी जायेगी जो तलाकशुदा, परित्यक्ता, विधवा, किन्नर और Acid Atack से पीडि़त हैं।

आगामी उप समिति की बैठक में इस योजना के Draft को अंतिम रूप देने के बाद इसे शासन में भेजा जाएगा और इस योजना के लिए 10 करोड़ की धनराशि निर्धारित की गई है जो आबकारी विभाग से प्राप्त होने वाले अतिरिक्त शुल्क से मिलेगी।

कमेंट करें।