Tehri Joint expert committee started inspection of dam affected area

Tehri: संयुक्त विशेषज्ञ समिति ने शुरू किया बांध प्रभावित क्षेत्र का निरिक्षण

By Riya Tehri Garhwal

नई टिहरी में टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र में उत्तराखंड शासन की तरफ से भूस्खलन का आकलन करने के लिए गठित की गयी संयुक्त विशेषज्ञ समिति ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया, क्योंकि टिहरी बाँध बनने के बाद कई गाँव भूस्खलन की चपेट में आये थे।

अपने इस दौरे के बाद अब समिति जल्द ही Report तैयार करके डीएम/पुनर्वास निदेशक टिहरी को सौंपेगी। वर्तमान में झील के जलस्तर में उतार चढाव होने से यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते शासन द्वारा JSI, सर्वे आफ इंडिया, वन, मृदा, खनिज, उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, IITरुड़की, पुनर्वास निदेशालय एवं THDC इंडिया की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण और मूल्यांकन करने के आदेश दिए हैं।

कमेंट करें।