Haridwar Now strict action will be taken against making videos of women while bathing in Ganga

हरिद्वार: अब गंगा स्नान करते समय महिलाओं की वीडियो बनाने पर होगी सख्त कार्रवाई

By Riya Haridwar

लोगों ने अब पवित्र धामों को social media पर famous और viral होने का एक जरिया बना लिया है, लेकिन उत्तराखंड पुलिस प्रसाशन भी ऐसे लोगों पर सख्ती दिखाने के लिए पीछे नहीं हटता।

हरिद्वार में भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि अब गंगा घाटों पर स्नान करते समय जो लोग बालिकाओं और महिलाओं के Photos Video बनाकर internet मीडिया पर डालते थे उनके खिलाफ अब सख्त कार्यवाही की जायेगी। हाल ही में हिंदू जनजागृति समिति की तरफ से राष्ट्रीय महिला आयोग एवं उत्तराखंड महिला आयोग में इस मामले की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगवाए हैं जिनमे लिखा था, गंगा स्नान के समय महिलाओं के फोटो वीडियो और रील्स बनाना कानूनी अपराध है।

कमेंट करें।