Shameful incident of casteism in Uttarakhand, the entire society boycotted the Scheduled Caste youth

उत्तराखंड में जातिवाद की शर्मनाक घटना, अनुसूचित जाति के युवक को पूरे समाज ने किया बहिष्कार

By Riya News

उत्तराखंड में जब अनुसूचित जाति के युवक (अनुसूचित जाति के ढोल वादक पुष्कर लाल) ने एक धार्मिक कार्यक्रम में रातभर ढोल नहीं बजाया तो गुस्से से कुछ गाँव वालों ने पंचायत जाकर उस पर 5000 रुपये जुर्माना लगा दिया। इसके बाद सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ विकासखंड में स्थित सुभाई-चांचड़ी गांव में पंचायत को बुलाकर Scheduled Caste के सभी लोगों का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया।

पीड़ित पक्ष की ओर से जोशीमठ कोतवाली में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गयी है, और उनकी इस शिकायत के बाद 28 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

कमेंट करें।