Electricity bill will become cheaper in Uttarakhand from September, reduced by 60 paise per unit

उत्तराखंड में सितंबर से सस्ता आएगा बिजली का बिल, 60 पैसे यूनिट तक घटे

By Riya News

Uttarakhand में बिजली उपभोक्ताओं के लिए ये एक अच्छी खबर है, क्योंकि सितम्बर के महीने से बिजली के दाम सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि अगस्त महीने में UPCL ने बाजार से कम दामों पर बिजली खरीदी और फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट दरें भी घोषित कीं हैं।

जिसके तहत बिजली बिल में 15 पैसे लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की गिरावट हुयी है और अगले महीने सितम्बर से बिजली का बिल में प्रति यूनिट यह छूट मिलेगी। Reports के मुताबिक सितंबर महीने तक केंद्र द्वारा 100 मेगावाट बिजली उपलब्ध करायी जायेगी। दरअसल UPCL प्रतिमाह बजली आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदता है और महंगी या सस्ती बिजली का असर बिल में नजर आता है।

कमेंट करें।