Relief for sick and injured pilgrims in Kedarnath Yatra, ALS ambulance facility started

केदारनाथ यात्रा में बीमार-घायल तीर्थयात्रियों के लिए राहत, एएलएस एम्बुलेंस की सुविधा शुरू

By Riya News Rudraprayag

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग द्वारा केदारनाथ में यात्रा के लिए आये श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, ALS (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस की सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी। ALS एम्बुलेंस के संचालन से गंभीर यात्रा में बीमार व घायल हुए लोगों का काम से काम समय में उचित इलाज हो पायेगा।

पहली बार केदारनाथ यात्रा में एएलएस का संचालन किया जाएगा, समुद्रतल से 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहाँ का बदलता मौसम यात्रियों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है, जिसके चलते यह कदम उठाया है घायल – बीमार व्यक्ति को तत्काल एयर लिफ्ट कर सोनप्रयाग या फाटा हेलिपैड भेजा जाएगा और ALS ambulance में उसका इलाज कर नजदीकी अस्पताल या हायर सेंटर पहुंचाया जाएगा।

कमेंट करें।