Pauri's Sendri village is facing water crisis, life depends on tankers!

जल संकट से जूझ रहा Pauri का सेंद्री गांव, टैंकरों के भरोसे जीवन!

By Riya Pauri Garhwal

पौड़ी: श्रीनगर, कीर्तिनगर ब्लॉक में स्थित गाँव सेंद्री में रहने वाले लोग 4 -5 सालों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, किन्तु आजतक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को प्रतिवर्ष अप्रैल से जुलाई तक भारी पेयजल संकट से जूझना पड़ता है।

अभी तो हालत ये हैं की यहाँ के लोगों को विभाग द्वारा लगाए गए पानी के टैंकर की राह ताकनी पड़ रही है। इस गाँव में लगभग 90 परिवार रहते हैं, ग्रामीणों का कहना है की 1990 में करीब 4 KM दूर पनीयाली पानी से पेयजल योजना का निर्माण किया गया था, लेकिन बीते कुछ वर्षों से इस योजना के स्रोत पर पानी बहुत ही ज्यादा कम हो चूका है।

कमेंट करें।