Melting of glaciers and rise in river water level is a matter of concern

ग्लेशियरों का पिघलना नदी के जलस्तर का बढ़ना चिंता का विषय

By Riya News

बढ़ती गर्मी और तापमान से मैदानी इलाकों के साथ साथ अब पहाड़ी क्षेत्र भी प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे हैं, एक ओर जहाँ लोग गर्मी से बेहाल हैं, वहीं बिजली की कटौती उनके संयम की परीक्षा ले रही है। जलते सूरज की तपिश से हिमालयी क्षेत्रों के ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं।

ग्लेशियर के तेजी से पिघलने से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है जो की एक चिंताजनक विषय है, मन्दाकिनी और अलकनंदा नदी के जलस्तर में बढ्ढोत्तरी होने से रुद्रप्रयाग में नामामि गंगे परियोजना के अंतर्गत बनाये गए सभी घाट भी जलमग्न हो गए हैं। मई माह में भी इन दोनों नदियों का जलस्तर बरसात के मौसम जैसा हो गया है। लेकिन कई स्थानों में गर्मी के कारण जलस्रोत तेजी से सूख रहे हैं।

कमेंट करें।