Heavy rain wreaks havoc in Kedar valley, rivers and streams in spate

केदारघाटी में भारी बारिश का कहर, नदियां-नाले उफान पर

By Riya Rudraprayag

उत्तराखंड में प्री मानसून बारिश का समय शुरू हो गया है, मानसून दस्तक दे चूका है आज सुबह बुधवार को तेज बारिश के कारण केदारघाटी में नदी, नाले और गधेरे उफान पर हैं। त्रियुगीनारायण-पवाली ट्रैक पर भरी बारिश के चलते फंसे 4 ट्रैकर को पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला।

फाटा में स्थित ब्यूंगाड नाला भारी बारिश के कारण उफान पर बना हुआ है, हाल ही में ऐसी सूचना मिली है की ब्यूंगाड निर्माणधीन पुल के पास तेज बारिश के चलते कुछ मजदूर मलबे की चपेट में आ गए हैं, इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर वहां पहुँच गयी, हालांकि अभी कोई जान माल की हानि नहीं हुयी है।

कमेंट करें।