Heat breaks all records in capital Dehradun after 157 years

राजधानी देहरादून में 157 साल बाद गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

By Riya Dehradun

बीते कल शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, अधिकतम तापमान पहुंचा 43.2 डिग्री अभी तक दून में मई माह में इतना उच्च तापमान 157 साल से नहीं गया है और ऐसा 157 साल के बाद हुआ है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार वह जनवरी 1867 से देहरादून में तापमान की गणना कर रहा है जिसमें की 31 मई 2024 का तापमान सबसे अधिक दर्ज हुआ है। वैसे तो देहरादून ठंडे और हसीन मौसम के लिए प्रसिद्ध है देश विदेश से लोग मसूरी में Summer Vacation मानाने के लिए आते हैं लेकिन वर्तमान में हाल कुछ ऐसा है की घाटी इन दिनों भीषण गर्मी से झुलस रही है।

कमेंट करें।