Unipoles and traffic lights standing dangerously in Haldwani can become the cause of accidents

हल्द्वानी में खतरनाक तरीके से खड़े यूनिपोल और ट्रैफिक लाइटें बन सकते हैं हादसों की वजह

By Riya Nainital

हल्द्वानी, नैनीताल: गर्मियों के मौसम में अंधड़ (आंधी-तूफ़ान) का खतरा बना रहता है, हल्द्वानी में बारिश से पहले आयी अंधड़ से नगर निगम क्षेत्र और National Highway पर लगे कुछ यूनिपोल और कई स्थानों पर लगी Traffic Light झुक गयीं हैं जो भविष्य में खतरे की वजह बन सकती हैं, नगर निगम अभी लापरवाही दिखा रहा है।

वन विभाग द्वारा Highway के किनारे लगाए गए कुछ पेड़ों पर लगाए गए बड़े-बड़े फ्लेक्स से भी गर्मी के मौसम में अंधड़ आने से कभी भी गिर सकते हैं। हाल ही में मुम्बई में इन सभी लापरवाहियों की वजह से 7 मौतें हुईं, 3 साल पहले हल्द्वानी में आयी आंधी में भी 3 यूनिपोल उखड़ने से दो कारें दब गई थीं।

कमेंट करें।