Solution to power crisis in Uttarakhand Plan to generate electricity from coal gets approval

उत्तराखंड में बिजली संकट का समाधान: कोयले से बिजली बनाने की योजना को मिली मंजूरी

By Riya News

उत्तराखंड में बारिश होने के बाद भी बिजली संकट बना हुआ है, लेकिन अब इसका समाधान मिल गया है क्योंकि बिजली किल्लत से जूझ रहा उत्तराखंड राज्य अब कोयले से बिजली का निर्माण करेगा।

क्योंकि ओडिशा में कोयला उपलब्धता के लिए मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे दी गई है। TUECO थर्मल पावर प्लांट के माध्यम से लगभग 1320 मेगावाट विद्युत का उत्पादन करेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध से कोयला आधारित तापीय बिजली संयंत्र की स्थापना हेतु विद्युत मंत्रालय की तरफ से UJVN Limited और THDC India Limited के संयुक्त उपक्रम को अब सैद्धांतिक सहमति मिल गई है।

कमेंट करें।