Fear of waterlogging is again haunting the people of Haldwani, Meteorological Department warned of heavy rain

हल्द्वानी के लोगों को फिर सता रहा है जलभराव का डर, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की चेतावनी!

By Riya Nainital

नैनीताल जिले के शहर हल्द्वानी में सरकारी मशीनरी कैसे काम करती है, यह अंदाजा हल्द्वानी के नालों की सफाई और निर्माण कार्य से लगया जा सकता है। प्रदेशभर में आने वाले 15 दिनों में मानसून की भारी बारिश का अनुमान लगया गया है, लेकिन अब तक नगर निगम द्वारा नालों की सफाई भी नहीं की गयी है।

प्रतिवर्ष मानसून में होने वाली बारिश हल्द्वानी वालों को अच्छा ख़ासा सिर दर्द देकर जाती है, क्योंकि यहाँ की ड्रेनेज व्यवस्था इतनी खराब है की बारिश के दिनों में लोगों के घरों में पानी भर जाता है, और कई दुकानदारों की दुकानों में भी पानी भर जाता है, और उनका सामन ख़राब हो जाता है। हर साल प्रशासन इसके निवारण का आश्वासन देती है लेकिन अगले मानसून आने तक भूल जाता है।

कमेंट करें।