Emergency landing of helicopter in Kedarnath, life of passengers saved due to pilot's intelligence

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग,पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

By Riya Rudraprayag

चारधाम यात्रा: हेलिकॉप्टर के माध्यम से केदार बाबा के धाम केदारनाथ जा रहे कुछ तीर्थ-यात्रियों के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस्टल के हेलिकॉप्टर का रूडल खराब होने के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन Pilot को जैसे ही हेलिकॉप्टर में गड़बड़ी लगी तो उसने सूझबूझ दिखाते हुए helicopter की Emergency landing करा दी।

पायलट की होशियारी के कारण केदारनाथ में एक और हादसा टल गया, और हेलिकॉप्टर में बैठे तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली। हेलीकॉप्टर सेवा कभी-कभी जोखिमभरी साबित होती है क्योंकि पिछले 11 वर्षों के अंतर्गत ही केदारनाथ में 10 हवाई हादसे हो चुके हैं।

कमेंट करें।