Electricity failure again in Uttarakhand, demand reaches 5.2 crore units

उत्तराखंड में फिर बिजली गुल, 5.2 करोड़ यूनिट पहुंच गई मांग

By Riya News

Uttarakhand News: यूपीसीएल (Uttarakhand Power Corporation Limited) का कहना है कि इस हफ्ते प्रदेश में मौसम खुला रहने पर बिजली की मांग 5.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकती है, जिससे कटौती के ग्राफ में बढ़ोत्तरी के आसार हैं।

2 दिन की राहत के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में फिर से बिजली कटौती के मामले सामने आ रहे हैं, यूपीसीएल प्रबंधन ने शेड्यूल रोस्टिंग से साफ़ मना कर दिया, मौसम ख़राब होने के चलते बिजली की मांग कम थी जिससे कटौती ना के बराबर थी लेकिन 2 दिन बाद फिर से बिजली की मांग बढ़ गयी और बिजली की मांग 5.3 करोड़ Unit से पांच करोड़ यूनिट तक पहुंचने के बाद फिर 5.2 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया है।

कमेंट करें।