Electricity crisis in Uttarakhand Increasing demand is giving tension to the Energy Corporation!

उत्तराखंड में बिजली संकट: बढ़ती मांग दे रही ऊर्जा निगम को टेंशन!

By Riya News

उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच बिजली बिजली संकट से भी लोग और ऊर्जा निगम परेशान हैं, और बिजली की मांग भी इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची है। इस वर्ष अभी तक कम वर्षा होने से UPCL की मुश्किलें बढ़ी हुयी हैं क्योंकि बिजली का एक मुख्य स्रोत डैम हैं। वर्तमान में स्थिति ऐसी है की पीक आवर में 10 रुपये Per Unit की दर पर भी बिजली नहीं मिल पा रही है।

बिजली की बढ़ती मांग के साथ प्रदेश में उसकी आपूर्ति करना ऊर्जा निगम के लिए एक बड़ी मुसीबत और चुनौती बना हुआ है। निगम का कहना है कि वह मांग के हिसाब से पूरी बिजली उपलब्ध करा रहा है और घोषित कटौती नहीं हो रही। हाल ही में कुछ इलाकों में हुयी बारिश से कुछ इलाकों में गर्मी से तो लोगों को राहत मिल गयी है।

कमेंट करें।