Drinking water crisis in Uttarakhand Water level dropped by 75%, 47 water sources on the verge of drying up

उत्तराखंड में पेयजल संकट: 75% तक गिरा जलस्तर, 47 जलस्रोत सूखने की कगार पर

By Riya News

प्रदेशभर में मुख्य रूप से जलस्रोत और भू-जल के माध्यम से उपभोक्ताओं की पानी की सप्लाई दी जाती है, लेकिन इस वर्ष भीषण गर्मी, वनाग्नि और ठंड के मौसम में बारिश न होने के चलते उत्तराखंड के जलस्रोत अब सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं।

राज्य के लगभग 47 जलस्रोतों में इस वर्ष 75% से ज्यादा पानी घटा है और करीब 189 जलस्रोत ऐसे भी हैं जिसमें केवल 50 प्रतिशत ही पानी बचा है। इन सभी स्रोतों के जरिये ही राज्यभर में 430 प्रकार की पेयजल योजनाएं संचालित हैं किन्तु अब जलस्रोत सूखने से अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल संकट का खतरा मंडराने लगा है।

कमेंट करें।