Elevated road project in motion, journey from Delhi to Dehradun will now take just two and a half hours, distance reduced by 23KM

एलिवेटेड रोड परियोजना गति में, दिल्ली से देहरादून की यात्रा होगी अब सिर्फ ढाई घंटे में, 23KM दूरी कम

By Riya Dehradun

National Highways Authority of India (NHAI) अधिकारियों के अनुसार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रसेवे परियोजना का निर्माण वर्तमान में 213 KM पर कुल 11 पैकेज में गतिमान है जिसे प्राधिकरण के विभिन्न परियोजना कार्यालयों द्वारा देखा जा रहा है, और अलग-अलग पैकेज के अनुसार अधिकतम नवंबर 2024 तक पूरा करने का अनुमान है।

अभी 12 KM लम्बी इस एलिवेटेड रोड के ऊपर स्लैब डालने का कार्य पूरा हो चूका है, और करीब 11 KM भाग पर डामरीकरण हो चूका है। Riders और रफ्तार के शौकीनों को नियंत्रित करने के लिए ATMS एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था भी की जाएगी। अभी दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी 236 KM है, लेकिन एलिवेटेड रोड के बाद यह दूरी 23 KM मिटकर 213 KM ही रह जाएगी।

कमेंट करें।