Due to heavy rains, traffic remained closed for 3 hours due to debris falling on Bhawali-Almora NH, problems for passengers!

भरी वर्षा से भवाली-अल्मोड़ा NH पर मलबा गिरने से 3 घंटे बंद रहा यातायात, यात्रियों को परेशानी!

By Riya News

बीते कल बुधवार की शाम को भवाली-अल्मोड़ा National Highway पर तीन घंटे 4 से 7 बजे तक लगातार भारी बारिश होने से भूस्खलन हो गया औरपहाड़ का मलबा सड़क पर आ गया जिसके चलते अल्मोड़ा और हल्द्वानी आने-जाने यात्रियों को यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

क्वारब क्षेत्र स्थित कई दुकानों में भरी वर्षा के कारण पानी भर गया, और भूस्खलन से सुरक्षा दीवार और पोलके साथ कई roads क्षतिग्रस्त हो गयीं, पहाड़ों में भूस्खलन होता देख पुलिस और SDRF team द्वारा सड़क को वनवे कर वाहनों को भेजा गया। 7 बजे के आस पास मलबे को JCB द्वारा हटाकर सड़क को फिर से सुचारु किया गया। भीमताल की तरफ हुयी बारिश से तो सडकों ने तालाब का रूप ले लिया।

कमेंट करें।