Chardham Yatra The doors of Kedarnath and Yamunotri-Gangotri will open on May 10, Badrinath on May 12, crossing the figure of 22 lakhs.

चारधाम यात्रा: 10 मई को खुलेंगे केदारनाथ और यमुनोत्री-गंगोत्री के कपाट, बदरीनाथ 12 मई को, 22 लाख का आंकड़ा पार

By Riya News

कल से शुरू होने जा रही है वर्ष 2024 की चार धाम यात्रा, केदारनाथ सहित गंगोत्री और यमनोत्री के फाटक 10 मई को खुल जाएंगे जबकि बदरीनाथ मंदिर के कपाट 12 मई को खोले जाएंगे। अब तक 22 लाख से भी अधिक तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।

कुल 21 लाख 54 हजार 651 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है, जिसमें केदारनाथ धाम सबसे लोकप्रिय गंतव्य है, इसमें कुल 7 लाख 60 हजार 254 पंजीकरण हैं। जबकि बदरीनाथ धाम के लिए 6,58,486, गंगोत्री धाम के लिए 3,91,812, यमुनोत्री धाम के लिए 3,44,812, और हेमकुंड साहिब के लिए अब तक 45 हजार 95 पंजीकरण कराये गए।

कमेंट करें।