Pilgrims returning without having darshan from Chardham Yatra , claims of easy journey hollow

चारधाम यात्रा: दर्शन किए बिना लौट रहे तीर्थयात्री, ‘सुगम यात्रा’ के दावे खोखले

By Riya News

चारधाम यात्रा को लेकर जहाँ पहले श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा था, वहीं अब तीर्थयात्री कई व्यवस्थाओं के आभाव के चलते घर लौटने के लिए मजबूर हैं, हालाँकि प्रशासन ने अस्थायी पंजीकरण व्यवस्था शुरू कर दी है लेकिन करीब 4000 श्रद्धालु बिना यात्रा के ही ऋषिकेश से घर लौट गए हैं।

लोग अस्थायी पंजीकरण की आशा से अब तक ऋषिकेश में रोके गए थे, करीब 12 हजार तीर्थयात्रियों को चारधामों के दर्शन कराने हेतु प्रशासन द्वारा अस्थायी पंजीकरण व्यवस्था की गयी थी लेकिन सोमवार की शाम यह विफल होने से 6 हज़ार यात्रियों का ही पंजीकरण हो पाया, दुर्भाग्य से शेष बचे 6 हज़ार में से 4 घर की ओर लौट आये और 2 से ढाई हज़ार अभी भी ट्रांजिट कैंप परिसर व धर्मशालाओं में रुके हैं।

कमेंट करें।