Chardham Yatra Number of visitors crosses 7 lakh, only 4 thousand pilgrims will be sent from today

चारधाम यात्रा: दर्शनार्थियों की संख्या 7 लाख पार, आज से भेजे जाएंगे सिर्फ 4 हज़ार यात्री

By Riya News

उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधामों में इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है, भीड़ के चलते प्रशासन की व्यवथाएं भी कई बार अस्त-व्यस्त होती नजर आयीं। सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में हो रही है, क्योंकि यहाँ दर्शनार्थियों का आंकड़ा 7 लाख के पार हो गया है।

बीते कल बृहस्पतिवार को केदारनाथ के लिए 4 हजार यात्रियों का ही पंजीकरण किया गया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार ट्रांजिट कैंप में निरीक्षण करने के बाद 4 जून से ऋषिकेश और हरिद्वार में 4-4 हजार यात्रियों के पंजीकरण के निर्देश दिए थे इसके चलते और बढ़ती भीड़ को देखते हुए आज से चारधाम यात्रा पर प्रतिदिन केवल चार हजार यात्री ही दर्शन के लिए भेजे जाएंगे।

कमेंट करें।