Chardham Yatra Ban on making reels from mobile, VIP darshan closed till May 25, token system in Badrinath

चारधाम यात्रा: मोबाइल से रील बनाने पर रोक, VIP दर्शन 25 मई तक बंद

By Riya News

जैसा की सभी को यह विदित है की कल (10 मई) से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो रही है, और सभी तीर्थ यात्री केदारनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री, और बद्रीनाथ धामों की यात्रा कर सकते हैं जिसके लिए उन्होंने ने पंजीकरण भी कराये हैं। जैसा की मंदिर एक पवित्र स्थल है जहाँ लोगों को श्रद्धा और आस्था के भाव से आना चाहिए लेकिन कुछ लोग मंदिर में ना आकर दिखावे के भाव से आते हैं।

कुछ लोग इन पवित्र तीर्थ धामों में आकर सोशल मीडिया की रील्स बनाते हैं जबकि कुछ फोटो खींचते हैं, यह देखते हुए मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं से यह अपील की है की वह मंदिर परिसरों में सोशल मीडिया की रील बनाना वर्जित करें साथ ही उन्होंने 25 मई तक सभी राज्यों से V.I.P दर्शन हेतु ना आने का अनुरोध किया है।

कमेंट करें।