Darshan-worship in Badrinath-Kedarnath sitting at home, support base for online worship is increasing

घर बैठे बद्रीनाथ-केदारनाथ में दर्शन-पूजन, ऑनलाइन पूजा का बढ़ रहा है जनाधार

By Riya News

Shri Badarinath Kedarnath Temple Committee (BKTC) द्वारा 15 अप्रैल से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु Online Puja कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है जो 30 जून तक रहेगी, इसके लिए समिति ने वेबसाइट पर पंजीकरण लागू किये हैं।

बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पूजा में भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक लगभग 3197 लोग ऑनलाइन पूजा की बुकिंग करा चुके हैं। धामों में मुख्य पूजा का शुल्क पूजा के हिसाब से दिया जाता है। किसी कारण से यदि ऑनलाइन पूजा बुकिंग करने वाले धाम में नहीं आ पाते तो संबंधित दिवस और समय पर ही उनके नाम की पूजा कराई जाती है, और लंबी अवधि की पूजा कराने वाले के घर प्रतिवर्ष प्रसाद भी भेजा जाता है।

कमेंट करें।