Kwaraila river of Champawat district becomes the center of pleasure and attraction for the people

चम्पावत जिले की क्वैराला नदी बनी लोगों केआनंद और आकर्षण का केंद्र

By Riya Champawat

चम्पावत के जिला मुख्यालय से लगभग 20 KM की दूरी पर मटेला ग्राम पंचायत के डूनिया गांव में स्थित क्वैराला नदी इन दिनों युवाओं और अन्य लोगों के लिए आनंद और आकर्षण का केंद्र बानी हुयी है, क्योंकि यहाँ आकर पर्यटक गोवा के समुद्र तट जैसा अनुभव कर रहे हैं।

इस नदी की लोकप्रियता अब इतनी बढ़ रही है की इसे देखने के लिए UP, हरियाणा, पिथौरागढ़, और चंपावत, समेत अन्य जिलों के पर्यटक भी यहां प्रतिदिन 3 से 400 तक की संख्या में पहुंच रहे हैं। कुछ लोग परिवार समेत तो कुछ दोस्तों के साथ यहाँ आकर खूब मौजमस्ती कर रहे हैं।

कमेंट करें।