The doors of Badrinath opened today amid drizzling rain, the shrine echoed with the cheers of Badri Vishal

रिमझिम बारिश के बीच आज खुले बदरीनाथ के कपाट, बदरी विशाल के जयकारों से गूंजा धाम

By Riya News Chamoli

CharDham Yaatra: आज ठीक 6 बजे रिमझिम बारिश के बीच चमोली जनपद स्थित बदरीनाथ धाम के फाटक खोले गए इस दौरान मंदिर परिसर के पास भक्तों की भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा सुबह लगभग 10 हज़ार तीर्थ यात्री बदरीनाथ धाम पहुंचे, और बदरी विशाल के जयकारों की गूंज के साथ पूरा इलाका हर्षोल्लास से भर गया।

बद्री विशाल जी के स्वागत का जश्न ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक संगीत और नृत्य स्तुति के साथ किया गया, बदरीनाथ मंदिर को लगभग 15 क्विंटल ऑर्किड और गेंदे के फूलों से सजाया गया था जिसमे श्रीबदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश ने सहयोग किया था। दर्शकों की भीड़ देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है की शाम होते होते 20 हज़ार का आंकड़ा पार हो जाएगा।

कमेंट करें।