Administration prepared for huge crowd, strength of arrangements will be seen in Kainchi Dham fair on 15th June

भारी भीड़ के लिए तैयार प्रशासन, 15 जून को कैंची धाम मेले में दिखेगा व्यवस्थाओं का दम

By Riya Nainital

Kainchi Mela: बाबा नीब करौरी महाराज जी के आश्रम कैंची धाम में प्रतिवर्ष 15 जून को एक भव्य मेले का आयोजन होता है, और यह स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए होता है। इस वर्ष 15 जून को कैंची मेले में भक्तों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के पहुंचने का अनुमान है।

भारी भीड़ रही तो धिकारियों के समक्ष कैंची मेले के सफल संचालन को लेकर पांच बड़ी चुनौती खड़ी होगी। क्योंकि इन दिनों हर रोज 10 से 15 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन हेतु नैनीताल स्थित कैंची धाम पहुंच रहे हैं और वाहनों का दबाव बढ़ने से उन्हें जाम से लोग जूझना पड़ रहा है। अब प्रशासन ने मेले की यातायात व्यवस्था का संचालन करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर ली हैं।

कमेंट करें।