Additional arrangements for the convenience of devotees in Gangotri-Yamunotri

गंगोत्री-यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम

By Riya News

इस साल की चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तो भीड़ के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार अतिरिक्त इंतज़ाम कर रही है।

बढ़ती भीड़ के चलते धाम में पर्यटन सुविधाओं पर दबाव बढ़ रहा है, यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी कई इंतजाम किये जा रहे हैं, साथ ही यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है की प्रतिदिन इन धामों में 4 हज़ार से अधिक श्रद्धालु ठहर सकते हैं। जहाँ गंगोत्री धाम के पड़ाव उत्तरकाशी, हर्षिल, भैरोंघाटी में निगम के गेस्ट हाउस में कुल 240 पर्यटक ठहरने की व्यवस्था है, वहीं यमुनोत्री धाम के पड़ाव बड़कोट, फूलचट्टी, असनोलगाड और जानकीचट्टी में भी GMVN के गेस्ट हाउस में 256 पर्यटक रुक सकते हैं, और यहाँ आश्रम भी उपलब्ध हैं।

कमेंट करें।