Children of soldiers and paramilitary deployed in the state will now be able to apply for sub inspector recruitment

राज्य में तैनात सैनिक और अर्द्धसैनिक के बच्चे अब दरोगा बन सकेंगे

By Riya News

उत्तराखंड कैबिनेट द्वारा उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक और निरीक्षक सेवा (संशोधन) नियमावली को मंजूरी मिल गई है। अब से राज्य में सैनिक, अर्धसैनिक, और केंद्र सरकार के उपक्रम में कार्य करने वाले बाहरी लोगों के परिजन भी दरोगा भर्ती के लिए Apply कर सकते हैं।

साल 2018 से पहले और साल 2018 के बाद पदोन्नत हुए इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता भिन्न-भिन्न प्रावधानों के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही साथ ही NCC के C-Certificate को भी Preferential qualification में शामिल किया गया है।

कमेंट करें।