Thousands of passengers stranded due to massive landslide on Badrinath Highway, traffic halted for 9 hours

बदरीनाथ हाईवे पर भारी भूस्खलन से हजारों यात्री फंसे, 9 घंटे ठप रहा यातायात

By Riya News

बीते कल रविवार को करीब 11 बजे छिनका भूस्खलन Zone से लगे इलाके में भूस्खलन हो गया, पहाड़ दरकने की आवाज सुन खतरे को महसूस करते हुए स्थानीय लोगों के शोर-शराबे से सभी ने अपने वाहनों को हाईवे के दोनों तरफ पर ही रोक दिया।

थोड़ी ही देर में बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान का एक विशालकाय हिस्सा टूटकर आ गया, जिससे चारों तरफ धूल ही धूल हो गयी लेकिन राहत की बात ये है की वाहनों की आवाजाही रुकने से एक बड़ा खतरा होने से टल गया। तीर्थयात्रियों ने स्थानीय लोगों की तरफ से ट्रैफिक रोकने पर उनका आभार जताया। इस भूस्खलन के चलते करीब 9 घंटे तक यातायात ठप रहा, और लगभग 1000 यात्री फंसे रहे।

कमेंट करें।