Disaster due to flood in Kedar Valley, rescue of 4000 passengers, 7 dead, 5 missing

केदारघाटी में बाढ़ से आपदा, 4000 यात्रियों का रेस्क्यू, 7 की मौत, 5 लापता

By Riya News

उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से कई क्षेत्रों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है मुख्य रूप से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग को भारी क्षति हुई है।

आपदा की बारिश से मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से पैदल मार्ग पर स्थित रामबाड़ा में 2 पुल और भीमबली में लगभग 25 मीटर का रास्ता बह गया, जिसने केदारनाथ धाम की यात्रा को रोक दिया गया है। असुरक्षित स्थानों में फसे करीब 4000 यात्रियों और स्थानीय लोगों को SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 7 की मौत हो गयी है, और सोनप्रयाग गौरीकुंड से 5 लापता हो गए हैं।

कमेंट करें।