Cloud burst causes devastation in Yamunotri, relief and rescue work underway

यमुनोत्री में बादल फटने से तबाही, राहत एवं बचाव कार्य जारी

By Riya Uttarkashi

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम के पास बादल फट गया, जिससे यमुना नदी ने विकराल रूप ले लिया सैलाब की शक्ल में यमुना का पानी चट्टानों को चीरते हुए आगे बढ़ने लगा और कई पुल ध्वस्त हो गए।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यमुना का तेज बहाव अपने साथ कुछ दुकानों और मवेशियों समेत जो कुछ भी रास्ते में आया सबकुछ बहाकर ले गया। उत्तराखंड में आये जल प्रलय को देखकर ऐसा लग रहा है मानो पानी प्रतिशोध ले रहा है, और प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है, लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, हालांकि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

कमेंट करें।