BKTC will take responsibility of 47 temples including Badri-Kedar

बदरी-केदार सहित 47 मंदिरों की जिम्मेदारी उठाएगी BKTC

By Riya News

उत्तराखंड में पहली बार बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में सुरक्षा और IT संवर्ग के लिए शासन द्वारा इसकी मंजूरी दे दी है अब से DSP रैंक का अधिकारी इन मंदिर परिसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगा।

अब BKTC के पास बदरीनाथ, केदारनाथ सहित 47 अन्य मंदिरों में दर्शन व्यवस्था से लेकर सुरक्षा की सभी जिम्मेदारियां होंगी। इन संवर्गों में लगभग 58 पद सृजित किए जाने का विचार है। सभी पदों को केंद्रीय सशस्त्र बल, नागरिक पुलिस, और अर्द्ध सैनिक बल से प्रतिनियुक्ति के आधार पर ही भरा जाएगा क्योंकि अब सरकार द्वारा भी पदों के सृजन की अनुमति दे दी गयी है। हाल ही में संस्कृति और धर्मस्व सचिव हरिचंद्र सेमवाल द्वारा इससे सम्बंधित आदेश जारी कर दिए हैं।

कमेंट करें।