Haldwani Municipal Corporation secretly increased building tax, implemented from April 1

हल्द्वानी: नगर निगम ने गुप्त रूप से बढ़ा दिया भवन कर, 1 अप्रैल से लागू

By Riya Nainital

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के नगर निगम प्रशासन द्वारा गुपचुप तरीके से संपत्ति कर में लगभग 15% की बढ़ोतरी कर दी गयी है। House Tax की ये दरें इस वर्ष अप्रैल माह से बढ़ा दी गयीं थी जो 31 मार्च 2028 तक लागू रहेंगी।

नगर निगम द्वारा हर 4 साल में संपत्ति कर की दरें बढ़ायी जाती हैं, और इसकी घोषणा वो समाचार में विज्ञापन देतें हैं, जिसके बाद लोगों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाती है, निगम का दावा है की इस बार भी उन्होंने इस सूचना का विज्ञापन जारी किया था, लेकिन लोगों को पता ही नहीं चला, और 25 हजार लोग अब इससे सीधे प्रभावित होंगे।

कमेंट करें।