Uttarkashi Water suddenly released in Yamuna river, children faced danger due to project mistake

उत्तरकाशी: यमुना नदी में अचानक छोड़ा गया पानी, परियोजना की गलती से बच्चों को झेलना पड़ा खतरा

By Riya Uttarkashi

बीते कल बुधवार को यमुनोत्री हाईवे पर खरादी कस्बे के पास रहने वाले स्थानीय बच्चे अपने मवेशियों को चराने के लिए यमुना नदी के तट पर गए थे, हुए गर्मी की वजह से बच्चे वहीँ पर नदी में नहाने लगे, लेकिन उसी दौरान खरादी में यमुना नदी पर बनी लघु जल विद्युत परियोजना से अचानक पानी छोड़ दिया गया।

नदी में नहा रहे लगभग आधा दर्जन बच्चों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी, स्थानीय लोगों का यह आरोप है की परियोजना प्रबंधन को पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाना चाहिए था, क्योंकि इस लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था। सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा इस लापरवाही के बाद भविष्य में चेतावनी व सायरन बजाने की व्यवस्था करने की मांग की गयी है।

कमेंट करें।