Dehradun All 42 madrassas will be investigated by order of the education department

Dehradun: शिक्षा विभाग के आदेश से होगी सभी 42 मदरसों की जांच

By Riya Dehradun

27 मई को देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी (C.E.O) प्रदीप रावत की अध्यक्षता में सभी मदरसा संचालकों की एक बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमे मदरसों की मान्यता को लेकर प्रारंभिक जानकारी ली गयी।

इसके पश्चात् यह निर्णय लिया गया की जिले में संचालित सभी 42 मदरसों की मान्यता एवं NCERT पाठ्यक्रमों के संचालन की अब जांच की जायेगी, क्योंकि मदरसे में 12वीं तक एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाई जा रही हैं और जांच पड़ताल कर इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को दी जायेगी। C.E.O का कहना है की मदरसों का भौतिक सत्‍यापन कर इनकी Report बनाई जाएगी

कमेंट करें।