Center expressed seriousness on Uttarakhand forest fire, will give measures to control it

उत्तराखंड जंगल की आग पर केंद्र ने जताई गंभीरता, काबू पाने के लिए देगा उपाय

By Riya News

इस वर्ष वनाग्नि के चलते उत्तराखंड के जंगलों को भारी नुक्सान हुआ है, हाल ही में पर्यावरण संरक्षण को लेकर केंद्र ने गंभीरता जताई है। 2 दिवसीय दौरे पर आए हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा जंगल की आग सहित अन्य विषयों चर्चा की गयी उनका कहना है की मोदी सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद संवेदनशील और गंभीर है।

केंद्र इससे निबटने के लिए हर संभव प्रयास और सहायता कर रहा है उनका कहना है की पर्यावरण संरक्षण केंद्र के संकल्प का एक महत्वपूर्ण अंश है, जिसके लिए राज्यों को ज्यादा वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, और देश में लगभग 140 करोड़ पौधे लगाने का उनका लक्ष्य भी है।

कमेंट करें।