Conditional approval given to 9 roads in Bhagirathi Eco Sensitive Zone, picture of 88 villages will change (1)

भागीरथी इको सेंसेटिव जोन में 9 सड़कों को मिली सशर्त मंजूरी, 88 गांवों की बदलेगी तस्वीर

By Riya News

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी की अध्यक्षता में Bhagirathi Eco Sensitive Zone की मानीटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित कराई गयी जिसमे प्रस्तावित सड़कों के 9 प्रस्तावों को सशर्त हरी झंडी दे दी गई। भागीरथी ईको सेंसिटिव जोन का कुल 100 KM लम्बा और करीब 4 हजार वर्ग KM में फैले इलाके के दायरे में आने वाले लगभग 88 गांवों में विकास कार्यों को अब गति मिलेगी।

इन प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने के बाद अब उत्तरकाशी के लगभग 88 गांवों की सूरत बदल जायेगी और बता दें की इस जोन में पारिस्थितिकी और आर्थिकी में संतुलन कायम रखते हुए विकास संबंधित कार्य को पूरा किया जाएगा।

कमेंट करें।