Uttarakhand Big change in DBT schemes, money will be received directly into the account in one click

Uttarakhand: DBT योजनाओं में बड़ा बदलाव, एक क्लिक में सीधे खाते में मिलेगा पैसा

By Riya News

अब से उत्तराखंड राज्य के लगभग 22 विभागों में 112 DBT योजनाएं संचालित होने वाली हैं, क्योंकि अभी तक Direct Benefit Transfer योजना के बाद भी लाभार्थियों के कहते तक पैसा देर से पहुँच रहा था।

किन्तु अब इस समस्या का निवारण हो गया है, शासन स्तर पर ही अब एक क्लिक के जरिये लाभार्थी संबंधित विभाग की योजना से जुड़े अपने पैसों को खाते से निकाल पाने में समर्थ होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा इस बदलाव के लिए निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट करें।