Temperature of Nainital crossed 33 degrees due to intense heat, water level of Nainital lake decreased

तेज गर्मी से नैनीताल का पारा 33 डिग्री पार, घटा नैनीझील का जलस्तर

By Riya Nainital

अब मैदानी क्षेत्रों के अलावा पहाड़ी इलाकों में भी भीषण गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है, नैनीताल जिले का पारा भी आसमान चढ़ने को आतुर है बीते कल शुक्रवार को नैनीताल में नैनीझील के आस पास का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

नरेंद्र सिंह जो की आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ वायुमंडलीय विज्ञानी डा. हैं द्वारा गर्मी के पीछे की एक वजह सरोवर नगरी में अत्यधिक वाहन और जंगलों की आग के प्रदूषण को बताया गया। गर्मी की वजह से नैनी झील के जलस्तर में भी सामान्य से 5 फीट नीचे पहुंच गया।

कमेंट करें।