Anchal milk prices increase in 4 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के 4 जिलों में आंचल दूध के दामों में वृद्धि

By Riya News

उत्तराखंड में लम्बे समय से सहकारी समितियों की तरफ से बाजार में आंचल के तरल पैक्ड दूध की कीमत बढ़ाने की मांग की जा रही थी जिसके चलते अब उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन ने 4 जिलों में आंचल दूध की कीमत में 1 से 2 रुपये कर दी है।

दुग्ध विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा के निर्देशन में अमूल के बाद अब आँचल तरल पैक्ड दूध के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। नैनीताल जिले में जहाँ पहले स्टैंडर्ड मिल्क 1000 ML की कीमत 55 रुपये थी अब वो बढाकर से बढ़ाकर 57 रुपये कर दी है 500 ML की कीमत 28 रुपये से 29 रुपये और गाय के दूध की कीमत 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये कर दी है।

कमेंट करें।