10th-12th Exam Uttarakhand Board warns students, admission will not be given without online registration!

10वीं-12वीं परीक्षा: उत्तराखंड बोर्ड ने दी छात्रों को चेतावनी, ऑनलाइन पंजीकरण के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश!

By Riya News

अब नए शिक्षा सत्र में उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के संस्थागत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य हो गया है, यदि ऐसा नहीं किया गया तो वर्ष 2025-26 में वह परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव VP सिमल्टी की तरफ से ये निर्देश जारी किया गया है की वर्ष 2023-24 में जिन 9वीं और 11वीं के Students का विभाग पोर्टल पर Online registration किया गया था, उनमे से अधिकांश की जानकारी गलत और आधी अधूरी भरी हुयी जी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, विषय, जन्मतिथि, जाति, दिव्यांगता, माध्यम, आदि, अब उनके पास इस गलती को ठीक करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है पोर्टल को 10 जून से 15 जुलाई तक खोल कर।

कमेंट करें।